Rakshabandhan Free Bus: बहनों के लिए फ्री सफर बना परेशानी का कारण, रोडवेज बसों में भीड़ से हाल बेहाल

यूपी सरकार की रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना का उद्देश्य बहनों को भाइयों तक बिना आर्थिक बोझ पहुंचाना है। 8 से 10 अगस्त तक चल रही इस सुविधा में एक महिला यात्री के साथ एक सहयात्री को भी मुफ्त टिकट दिया जा रहा है। लेकिन सोनभद्र सहित कई जगहों पर अत्यधिक भीड़ के चलते बसों में खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है। सुरक्षा, सुविधाओं और समय पर बस न मिल पाने की वजह से यात्री परेशान हैं। लोगों की मांग है कि सरकार को अतिरिक्त बसें चलानी चाहिए ताकि त्योहार का सफर आसान और सुरक्षित हो सके।

Updated : 8 August 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यूपी सरकार ने बहनों और बेटियों को विशेष तोहफा देते हुए 8 अगस्त से 10 अगस्त तक रोडवेज और नगरीय बस सेवाओं में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को बिना टिकट यात्रा की सुविधा मिल रही है, साथ ही उनके एक सहयात्री (जैसे छोटे बच्चे, बुजुर्ग अभिभावक या पति) को भी टिकट की आवश्यकता नहीं है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य बहनों को अपने भाइयों के पास आसानी से और बिना आर्थिक बोझ के पहुंचने का अवसर देना है।

भीड़ के कारण व्यवस्था चरमराई

हालांकि इस योजना का लाभ उठाने वालों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि बसों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है। सोनभद्र जिले में हालात यह हैं कि बसों में न तो बैठने की जगह मिल रही है, और न ही ठीक से खड़े होने की। कई महिलाएं लगेज लेकर बस के दरवाजे पर खड़ी दिखीं। ऐसे में न सिर्फ यात्री असहज हो रहे हैं, बल्कि सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।

RakshaBandhan Free Bus seva

रोडवेज में भारी भीड़ से बढ़ी दिक्कतें

महिलाओं ने बताया कि भारी भीड़ के चलते उनका सामान सीटों से दूर किसी और जगह रखा गया, जिससे बार-बार उन्हें अपने सामान की चिंता सताती रही। भीड़भाड़ के माहौल में जेबकट और सामान चोरी जैसे खतरे भी बढ़ जाते हैं, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।

बारिश ने बढ़ाई और मुश्किल

इन दिनों लगातार हो रही बारिश ने भी यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। भीड़ के चलते कई यात्री बस स्टैंड पर काफी देर तक खड़े रहे, लेकिन बारिश के कारण उन्हें सुरक्षित आश्रय ढूंढ़ने में दिक्कत हो रही थी। कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि बारिश से बचने की कोशिश में उनकी बस छूट गई। त्योहार के समय जब घर लौटने की होड़ रहती है, ऐसे में एक बस छूट जाना काफी असुविधाजनक होता है।

RakshaBandhan Free Bus seva

रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा बनी मुसीबत

योजना की शुरुआत और आंकड़े

गौरतलब है कि यह योजना पहली बार 2017 में शुरू की गई थी, और तब से अब तक यह एक लोकप्रिय पहल बन चुकी है। बीते 8 वर्षों में 1.23 करोड़ से अधिक महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। यूपी परिवहन निगम ने अब तक इस योजना के तहत 101 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट राशि स्वयं वहन की है।

लोगों की मांग- अतिरिक्त बसों का इंतजाम हो

यात्रियों ने सुझाव दिया कि त्योहारी सीजन में जब यात्रा की मांग बढ़ जाती है, तब सरकार को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और महिलाएं सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकें।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 8 August 2025, 5:10 PM IST