

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में कच्चे रास्ते पर अज्ञात महिला का शव मिला। चेहरे पर चोट के निशान और खून देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और शव की शिनाख्त में लगी है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Sonbhadra: अनपरा थाना क्षेत्र के गरबंधा इलाके में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किचड़ युक्त कच्चे रास्ते पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। मृत महिला के चेहरे पर चोट के गहरे निशान और निकला हुआ खून देखा गया, जिससे घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मृत महिला की शिनाख्त की जा सके और मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा सके। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी डर और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
अनपरा थाना प्रभारी ने बताया कि शव की स्थिति और आसपास के साक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इसे हत्या की आशंका के तौर पर भी देखा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि शव के साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे फिलहाल शिनाख्त मुश्किल हो रही है। पुलिस आसपास के घरों में जाकर भी पूछताछ कर रही है।
मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है ताकि शव की पूरी तरह जांच की जा सके। विशेषज्ञों की टीम घटना स्थल से सबूत एकत्र कर रही है, जिनसे मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाएगी।
वहीं अनपरा थाना क्षेत्र के औराडांड निवासी साहेब सिंह पुत्र रामदास ने तहरीर देकर बताया कि मेरी भतीजी सीता देवी पत्नी राजेन्द्र निवासी परासी काफी दिनों से टीबी बीमारी से ग्रसित थी। उसका ईलाज चला रहा था और गरबंधा में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करती थी।
मंगलवार की सुबह मजदूरी करने जाने के दौरान गरबंधा गांव के सड़क पर पैर फिसलने से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज अग्रिम कार्यवाई में जुटी। मृतका का 03 वर्षीय नेहा बेटी हैं मां का साया उसके सर से उठ गया।