रक्षा बंधन की रौनक से गुलजार हुए फतेहपुर के बाजार, बारिश और ऑनलाइन खरीदारी से व्यापार प्रभावित
रक्षा बंधन के पावन पर्व को लेकर फतेहपुर जिले के बाजारों में इन दिनों खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बहनें अपने भाइयों के लिए आकर्षक और रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी में जुटी हुई हैं। पत्थरकटा, ज्वालागंज, बिंदकी रोड जैसे प्रमुख बाजारों में राखियों की सजी हुई दुकानों पर सुबह से ही भीड़ नजर आ रही है।