हिंदी
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास पटरी किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व रेलवे बल मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, शिनाख्त की कोशिश जारी है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की खबर तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई, जिससे लोगों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह कुछ स्थानीय निवासी रेलवे पटरी के किनारे से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर एक व्यक्ति के शव पर पड़ी। शव पटरी के पास पड़ा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो सकती है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कुछ समय पहले हुई होगी।
Sonbhadra News: बीच सड़क छात्राओं के बीच मारपीट, सरकारी स्कूल के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि इसकी भी पुष्टि शिनाख्त के बाद ही हो सकेगी। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिससे मृतक की पहचान करने में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है और रेलवे स्टेशनों व आस-पास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की जा रही है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।