

यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां सरकारी अस्पताल से एक चार दिन का नवजात शिशु चोरी हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
जिला अस्पताल से एक नवजात चोरी
सोनभद्र: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) से सोमवार सुबह एक नवजात शिशु चोरी हो गया। घटना उस समय हुई जब बच्चे की मां बेडशीट बदल रही थी और पिता को आरोपी महिला ने जलेबी लाने भेज दिया। पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें एक महिला नवजात को चुपचाप गोद में लेकर वार्ड से बाहर निकलती दिख रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल की है, मूल रूप से नौगढ़ निवासी सुदामा की पत्नी पूनम (26) को 27 मई को प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से बेटे का जन्म हुआ था। मां-बेटा दोनों स्वस्थ थे और परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन सोमवार को अचानक मातम छा गया जब परिवार को पता चला कि बच्चा गायब है।
नवजात की मां ने बताया कि एक महिला पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में बच्चों को खिलाने और दुलारने के बहाने आ रही थी। वह खुद को मरीज के तीमारदार के रूप में पेश करती थी और कहती थी कि उसके परिवार का कोई सदस्य पास ही के वार्ड में भर्ती है। धीरे-धीरे वह महिलाओं का भरोसा जीतने लगी। पीड़ित मां का कहना है कि वह महिला अक्सर नवजात को गोद में लेकर खिलाती थी और पास बैठ कर बातें किया करती थी।
बच्चा जोरी की बात सुन अस्पताल में मौजूद लोगों की जुटी भीड़
रविवार को महिला फिर आई। उसने बच्चे के पिता को यह कहकर बाहर भेज दिया कि दवा और कुछ जरूरी सामान मंगा लीजिए, मैं बच्चे का ध्यान रखती हूं। इसी दौरान वह नवजात को गोद में लेकर बच्चे की मां से कहने लगी कि 'बेड ठीक से कर लो, मैं बच्चा पकड़ लेती हूं।' जब मां पलट कर बेड ठीक कर रही थी, उसी पल वह महिला नवजात को लेकर वहां से गायब हो गई।
कुछ ही मिनटों में जब परिजन और मां को संदेह हुआ तो उन्होंने पूरे अस्पताल में खोजबीन शुरू की, लेकिन महिला और बच्चा दोनों का कोई पता नहीं चला। तत्काल अस्पताल प्रशासन को सूचित किया।
नवजात चोरी कर गोद में ले जाती दिखी महिला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक संदिग्ध महिला नवजात को गोद में लेकर प्रसूता वार्ड से बाहर जा रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रसूता वार्ड जैसी संवेदनशील जगह पर लगातार आ रही एक अनजान महिला पर न किसी ने शक किया, न उसे रोका गया। न ही अस्पताल की ओर से प्रवेश या निगरानी की कोई पुख्ता व्यवस्था थी।
लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है। वहीं अस्पताल कर्मचारी परिजनों को लापरवाह बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
फिलहाल, नवजात की सकुशल वापसी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी को भी संदिग्ध महिला या नवजात को कहीं देखा गया हो तो तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन पर सूचना दें।