Sonbhadra News: जिला अस्पताल से चार दिन का नवजात चोरी, CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला

यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां सरकारी अस्पताल से एक चार दिन का नवजात शिशु चोरी हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Shikhar Tripathi
Updated : 2 June 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) से सोमवार सुबह एक नवजात शिशु चोरी हो गया। घटना उस समय हुई जब बच्चे की मां बेडशीट बदल रही थी और पिता को आरोपी महिला ने जलेबी लाने भेज दिया। पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें एक महिला नवजात को चुपचाप गोद में लेकर वार्ड से बाहर निकलती दिख रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल की है, मूल रूप से नौगढ़ निवासी सुदामा की पत्नी पूनम (26) को 27 मई को प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से बेटे का जन्म हुआ था। मां-बेटा दोनों स्वस्थ थे और परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन सोमवार को अचानक मातम छा गया जब परिवार को पता चला कि बच्चा गायब है।

पिछले तीन-चार दिनों से बच्चे को दुलारने के बहाने आती थी महिला

नवजात की मां ने बताया कि एक महिला पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में बच्चों को खिलाने और दुलारने के बहाने आ रही थी। वह खुद को मरीज के तीमारदार के रूप में पेश करती थी और कहती थी कि उसके परिवार का कोई सदस्य पास ही के वार्ड में भर्ती है। धीरे-धीरे वह महिलाओं का भरोसा जीतने लगी। पीड़ित मां का कहना है कि वह महिला अक्सर नवजात को गोद में लेकर खिलाती थी और पास बैठ कर बातें किया करती थी।

Child stolen from Sonbhadra government hospital

बच्चा जोरी की बात सुन अस्पताल में मौजूद लोगों की जुटी भीड़

रविवार को महिला फिर आई। उसने बच्चे के पिता को यह कहकर बाहर भेज दिया कि दवा और कुछ जरूरी सामान मंगा लीजिए, मैं बच्चे का ध्यान रखती हूं। इसी दौरान वह नवजात को गोद में लेकर बच्चे की मां से कहने लगी कि 'बेड ठीक से कर लो, मैं बच्चा पकड़ लेती हूं।' जब मां पलट कर बेड ठीक कर रही थी, उसी पल वह महिला नवजात को लेकर वहां से गायब हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में बच्चा ले जाते दिखी महिला

कुछ ही मिनटों में जब परिजन और मां को संदेह हुआ तो उन्होंने पूरे अस्पताल में खोजबीन शुरू की, लेकिन महिला और बच्चा दोनों का कोई पता नहीं चला। तत्काल अस्पताल प्रशासन को सूचित किया।

Child stolen from Sonbhadra government hospital

नवजात चोरी कर गोद में ले जाती दिखी महिला

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक संदिग्ध महिला नवजात को गोद में लेकर प्रसूता वार्ड से बाहर जा रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

अस्पताल में हुई खोजबीन लेकिन नहीं मिला बच्चा

इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रसूता वार्ड जैसी संवेदनशील जगह पर लगातार आ रही एक अनजान महिला पर न किसी ने शक किया, न उसे रोका गया। न ही अस्पताल की ओर से प्रवेश या निगरानी की कोई पुख्ता व्यवस्था थी।

लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है। वहीं अस्पताल कर्मचारी परिजनों को लापरवाह बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।

फिलहाल, नवजात की सकुशल वापसी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी को भी संदिग्ध महिला या नवजात को कहीं देखा गया हो तो तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन पर सूचना दें।

Location : 

Published :