सोनभद्र की सड़कों पर बढ़ती अनहोनी, अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में भय का माहौल; पढ़ें पूरा मामला

सोनभद्र में लगातार रहस्यमयी घटनाओं से लोग चिंतित हैं। रॉबर्ट्सगंज ईको प्वाइंट पर एक अधेड़ का शव मिला है, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Updated : 4 December 2025, 1:12 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई, जब रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ईको प्वाइंट- वीर लोरिक पत्थर के पास सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। सुबह करीब 10:15 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को कंबल ओढ़े निर्जीव अवस्था में पड़े देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और लोढ़ी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

कंबल ओढ़े मिला शव, नहीं मिला कोई पहचान पत्र

पुलिस और ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो व्यक्ति कंबल में लिपटा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि वह रात में ठंड से बचने के लिए वहां रुका होगा। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर और दाढ़ी के बाल सफेद हो चुके थे, जिससे उसकी उम्र का अंदाजा लगाया गया। उसने हरे रंग का स्वेटर पहन रखा था, जिस पर सफेद और काले रंग की धारीदार पट्टियाँ थीं। इसके अलावा उसने सफेद रंग की पैंट भी पहनी थी।

Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला

पुलिस ने शव की जेबों और आस-पास के इलाके में तलाश कर पहचान संबंधी दस्तावेज ढूंढने की कोशिश की, लेकिन मृतक के पास से न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही कोई ऐसा सामान जो उसकी पहचान की पुष्टि कर सके। यही वजह है कि पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर सकी है।

प्रथम दृष्टया ठंड से हुई मौत की आशंका

सोनभद्र जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में अचानक गिरावट आई है और रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि अधेड़ की मौत ठंड लगने से हुई है। कंबल ओढ़ा होने से यह भी साफ है कि मृतक संभवतः रात बिताने के लिए वहीं रुका था। यह भी संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति इधर-उधर भटक कर रात में सड़क किनारे लेट गया होगा और अत्यधिक ठंड की चपेट में आ गया।

Sonbhadra News

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

चौकी प्रभारी लोढ़ी ने बताया कि शव पर किसी प्रकार की चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए हत्या की आशंका फिलहाल नहीं है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पंचनामा भरकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से मृतक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं सका।

पर्यटन स्थल के पास शव मिलने से लोगों में दहशत

वीर लोरिक पत्थर- ईको प्वाइंट सोनभद्र का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। ऐसे में सड़क किनारे शव मिलने से स्थानीय लोगों में कुछ देर के लिए दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर कई स्थानीय निवासी भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

Sonbhadra News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, 2 की मौत, परिजनों का हंगामा

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह मामला संदिग्ध जरूर है, पर कानून-व्यवस्था से इसका कोई संबंध नहीं है। चौकी प्रभारी लोढ़ी ने बताया कि क्षेत्र पूरी तरह शांत है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी कहा कि शव की पहचान के लिए आसपास के थानों व जिलों को सूचना भेज दी गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 4 December 2025, 1:12 PM IST