Etawah News: शिवपाल यादव ने शहीद के परिवार से की मुलाकात, कहा- बलिदान हमेशा याद रहेगा

शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार सुबह प्रेमकापुरा गांव में शहीद सूरज सिंह यादव के परिवार से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 May 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

इटावा: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार सुबह प्रेमकापुरा गांव में शहीद सूरज सिंह यादव के परिवार से मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर उन्होंने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की।

शहीद के परिवार से मिलें शिवपाल

शिवपाल यादव सुबह 9 बजे प्रेमकापुरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले शहीद सूरज सिंह यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस कठिन समय में सांत्वना दी। उन्होंने शहीद सूरज सिंह यादव के बलिदान को देश के लिए अनमोल बताया और कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर शिवपाल यादव ने शहीद के परिवार से कहा, "सूरज सिंह यादव का बलिदान हमारे देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए था और उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।" इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से शहीद के परिवार को हर संभव सहायता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार को शहीद के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ा होना चाहिए और उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए।

समाजवादी पार्टी का सहयोग

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने शहीद के परिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से पूरा सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ है और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर पार्टी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

शहीद के पिता का भावुक संदेश

शहीद के पिता इस दौरान भावुक हो गए जब वे अपने बेटे सूरज सिंह यादव की वीरता की कहानी सुनाते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हमेशा देश सेवा के प्रति समर्पित था और अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुआ। इस भावुक क्षण में शहीद के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे और सभी ने शहीद सूरज सिंह यादव के बलिदान को नमन किया।

Location : 

Published :