

कुशीनगर में 17 साल की नाबालिग ने प्रेमी से मंदिर में जबरन सिंदूर भरवाया। पुलिस ने इस मामेल में कानूनी बाधा बताई है। इस मामले से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
थाने में दोनों पक्षों से बात करती पुलिस
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक 17 साल की नाबालिग छात्रा ने अपने 20 साल के प्रेमी को मंदिर में सबके सामने सिंदूर भरने के लिए मजबूर कर सनसनी मचा दी। यह दिल दहला देने वाला वाकया हाटा कोतवाली क्षेत्र के मंजहरिया देवी मंदिर में मंगलवार शाम हुआ, जहां करीब 200 लोग इस नजारे के गवाह बने।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लड़की ने प्रेमी पर तीन साल के रिश्ते और दो बार गर्भपात करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना था कि अब प्रेमी शादी से मुकर रहा है, जिसके चलते उसने यह बड़ा कदम उठाया।
प्यार में लड़की को दिया झांसा
दरअसल, लड़की ने मंदिर परिसर में भावुक होकर कहा, “तीन साल तक उसने मुझे प्यार का झांसा दिया। दो बार गर्भपात करवाया और अब शादी से इंकार कर रहा है। मेरे साथ धोखा हुआ है। अब मुझसे शादी कौन करेगा? मैं अपने हक के लिए लड़ रही हूं।” उसकी इस बात ने वहां मौजूद लोगों को झकझोर दिया।
रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई?
जानकारी के मुताबिक, लड़का कुशीनगर के सुकरौली नगर पंचायत में लड़की के कॉलेज के पास जूलरी की दुकान चलाता है। लड़की अपनी मां के साथ उसी इलाके में किराए के मकान में रहती है, जबकि उसके पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। दोनों की मुलाकात दुकान पर आने-जाने के दौरान हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों अकसर मंजहरिया देवी मंदिर में मिला करते थे, जहां उनका रिश्ता गहराता गया।
पुलिस और चाइल्डलाइन ने किया हस्तक्षेप
मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों के लोग हाटा कोतवाली पहुंचे। एसएचओ राम सहाय चौहान ने लड़की को समझाया कि वह नाबालिग है, इसलिए कानूनी तौर पर शादी संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “लड़की शादी पर अड़ी थी, लेकिन हमने उसे कानून की जानकारी दी। वह चाहे तो धोखाधड़ी और गर्भपात के मामले में FIR दर्ज करा सकती है।” पुलिस ने चाइल्डलाइन टीम को भी बुलाया, जिसने लड़की को बताया कि 18 साल से कम उम्र में शादी गैरकानूनी है।
अब क्या होगा आगे?
फिलहाल, पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है, लेकिन लड़की या उसके परिवार की शिकायत पर कार्रवाई की बात कही है। एसएचओ ने बताया कि मामला संवेदनशील है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोनों परिवारों से पूछताछ जारी है। इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है और लोग इस प्रेम कहानी के अगले मोड़ का इंतजार कर रहे हैं।