

महराजगंज जिले के कोल्हुई और अड्डा क्षेत्र में चोरी की आशंका से ग्रामीणों में दहशत है। भैंसाहिया समेत कई गांवों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। अफवाह है कि अज्ञात लोग घरों के आसपास घूमते दिखे हैं। पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची, लेकिन ग्रामीण खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
रातभर दिया जा रहा पहरा
Maharajganj: कोल्हुई और अड्डा क्षेत्र के कई गांवों में चोरों के डर से ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। भैंसाहिया गांव में यह डर इतना बढ़ गया है कि लोग हल्ला मचाकर और समूह बनाकर रात गुजार रहे हैं। आखिर क्या है इस डर का कारण और क्यों लोग नींद छोड़कर रातें जाग रहे हैं? आइए, जानते हैं पूरा मामला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कोल्हुई और आसपास के गांवों में चोरी की घटनाओं की अफवाहें जोरों पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय अज्ञात लोग उनके घरों के आसपास देखे गए हैं। कुछ का दावा है कि चोरों ने घरों में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि, कई लोग इसे महज अफवाह मान रहे हैं, लेकिन डर इतना है कि लोग रात में लाठी-डंडों और टॉर्च के साथ गश्त कर रहे हैं। भैंसाहिया गांव में तो हालात ऐसे हैं कि लोग बारी-बारी से समूह बनाकर रात भर जाग रहे हैं।
स्थानीय पुलिस को भी इस मामले की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंच रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत या चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि वे गांवों में गश्त बढ़ा रहे हैं और लोगों से शांत रहने की अपील कर रहे हैं। साथ ही, पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है।
इस तरह की घटनाओं से खासकर महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कई परिवार रात में घर के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखते हैं और सामूहिक रूप से पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक वे अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही कदम उठाएंगे।
पेड़ के नीचे दिखा खौफनाक मंजर, बिजनौर में फैली सनसनी; हैरान कर देने वाला मामला
ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस नियमित गश्त करे और इस डर के पीछे की सच्चाई का पता लगाए। फिलहाल, कोल्हुई क्षेत्र और भैंसाहिया और कुशहा समेत कई गांव के लोग रातों की नींद त्याग कर अपने घरों और गांव की हिफाजत में जुटे हैं।