

चंदौली जिले में जिवित्पुत्रिका व्रत के दौरान कंदवा थाना क्षेत्र की कर्मनाशा नदी में दो बच्चे, 10 वर्षीय हिमांशु यादव और 12 वर्षीय पीयूष यादव, स्नान करते समय डूब गए। रेस्क्यू अभियान देर शाम तक जारी रहा, लेकिन पानी अधिक होने के कारण अभी तक बच्चों का सुराग नहीं मिला।
खुशी के बीच परिवार में मातम
Chandauli: चंदौली जिले में जिवित्पुत्रिका व्रत के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव के पास कर्मनाशा नदी में स्नान करते समय दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।
घटना में डूबने वाले बच्चे चारी गांव के निवासी हैं। 10 वर्षीय हिमांशु यादव और 12 वर्षीय पीयूष यादव पानी में डूब गए। दोनों के अचानक डूबने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
No Handshake पर पाकिस्तान का बवाल: भारत से शिकस्त के बाद PCB ने की मैच रेफरी से शिकायत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नदी में पानी की अधिकता और तेज बहाव के कारण बच्चों को तुरंत नहीं बचाया जा सका। बचाव कार्य देर शाम तक लगातार जारी रहा, लेकिन अभी तक दोनों बच्चों का सुराग नहीं मिला है।
हादसे से चारी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण और परिवारजन बच्चों के सुरक्षित वापस आने की उम्मीद में नदी किनारे जुटे हुए हैं। माता-पिता सहित पूरा गांव घटना से स्तब्ध है।
डलास में भारतीय नागरिक की निर्मम हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का तीखा रिएक्शन, जानें उन्होंने क्या कहा…
कंदवा थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य में स्थानीय फायर ब्रिगेड और गोताखोरों को भी शामिल किया। पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी व्रत या धार्मिक आयोजन के दौरान नदी में स्नान करते समय सतर्क रहें। पानी की धाराओं और गहराई के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।