हिंदी
रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से फर्जी दस्तावेजों के जरिए 9 करोड़ रुपये का लोन पास कराने का बड़ा मामला सामने आया है। 48 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन घोटाला
Raebareli: रायबरेली में बैंकिंग सिस्टम को झकझोर देने वाला बड़ा घोटाला सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से जाली और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे करीब 9 करोड़ रुपये का लोन उठाए जाने का मामला उजागर हुआ है। मामला सामने आते ही बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने 48 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे खेल को लेकर पुलिस की जांच शुरू हो चुकी है। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि यह कोई एक-दो लोगों की करतूत नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश का नतीजा है।
आरोप है कि इन सभी आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार कर अलग-अलग नामों से बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में लोन के लिए आवेदन किया। दस्तावेज इतने व्यवस्थित तरीके से लगाए गए कि शुरुआती जांच में बैंक अधिकारियों को शक तक नहीं हुआ। करोड़ों रुपये का लोन स्वीकृत हो गया। बाद में जब लोन खातों में अनियमितता सामने आई तो आंतरिक जांच कराई गई। जिसमें पूरा खेल उजागर हुआ।
रायबरेली जिला अस्पताल में आग, इमरजेंसी वार्ड में मचा हड़कंप
एफआईआर में रायबरेली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कुल 48 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें सलोन, डलमऊ, बछरावां, मिल एरिया, गदागंज, हरचंदपुर, ऊंचाहार, गुरुबख्शगंज और नसीराबाद थाना क्षेत्र के लोग शामिल हैं। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर लोन पास हुआ और बैंक स्तर पर किसी को भनक तक कैसे नहीं लगी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसमें किसी बैंककर्मी की मिलीभगत थी या फिर लापरवाही बरती गई। जांच एजेंसियां लोन फाइलों, दस्तावेजों और लेन-देन की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।
रायबरेली में बाल विवाह के खिलाफ अभियान, छात्रों ने ली रोकथाम की शपथ
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ और संभावित गिरफ्तारियों के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।