डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग में बड़ी सफलता, RPF-GRP ने बरामद किए चांदी और सोने के जेवरात

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने डीडीयू जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान तीन तस्करों से भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए। पकड़े गए सामान की कीमत 54 लाख से अधिक है, और आरोपियों को आयकर विभाग के पास सौंप दिया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 August 2025, 8:49 AM IST
google-preferred

Chandauli: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं। यह जेवरात तीन तस्करों के बैग से बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 54 लाख 17 हजार 562 रुपये बताई जा रही है।

आरोपी की हुई पहचान

सुरक्षा बलों ने यह कामयाबी डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान हासिल की। पकड़े गए तस्करों में से एक वाराणसी का निवासी था, दूसरा गाजीपुर का और तीसरा तस्कर झारखंड जा रहा था। आरोपियों के पास से कुल 37.5 किलो चांदी और 439 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए हैं।

देवरिया की सड़कों पर मौत का तांडव: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

कैसे पकड़े गए आरोपी ?

जानकारी के अनुसार, तस्कर यह जेवरात वाराणसी से लेकर झारखंड के लिए जा रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दे दी। यह कार्रवाई तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में अहम साबित हो सकती है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की तस्करी के मामले सामने आए हैं।

आरपीएफ और जीआरपी के काम की सराहना

सुरक्षा बलों की यह सफलता तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती देती है, खासकर उन तस्करों के खिलाफ जो देशभर में विभिन्न मार्गों से सोने और चांदी की तस्करी कर रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम की सराहना की जा रही है।

मामले पर क्या बोले आरपीएफ अधिकारी ?

आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है और भविष्य में इस तरह की चेकिंग तेज की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तस्करी से संबंधित मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

Accident in Chandauli: सड़क पर गाय बनी हादसे की वजह, दो बाइक भिड़ीं, 6 घायल

पारदर्शिता और सुरक्षा बलों की तत्परता

सुरक्षा बलों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां ना केवल तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि देशभर में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने में भी मदद करती हैं। यह दिखाता है कि रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस की सतर्कता से तस्करी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।

Location :