

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने डीडीयू जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान तीन तस्करों से भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए। पकड़े गए सामान की कीमत 54 लाख से अधिक है, और आरोपियों को आयकर विभाग के पास सौंप दिया गया है।
चंदौली में 54 लाख की चांदी और सोने की तस्करी
Chandauli: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं। यह जेवरात तीन तस्करों के बैग से बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 54 लाख 17 हजार 562 रुपये बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने यह कामयाबी डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान हासिल की। पकड़े गए तस्करों में से एक वाराणसी का निवासी था, दूसरा गाजीपुर का और तीसरा तस्कर झारखंड जा रहा था। आरोपियों के पास से कुल 37.5 किलो चांदी और 439 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए हैं।
देवरिया की सड़कों पर मौत का तांडव: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, तस्कर यह जेवरात वाराणसी से लेकर झारखंड के लिए जा रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दे दी। यह कार्रवाई तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में अहम साबित हो सकती है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की तस्करी के मामले सामने आए हैं।
सुरक्षा बलों की यह सफलता तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती देती है, खासकर उन तस्करों के खिलाफ जो देशभर में विभिन्न मार्गों से सोने और चांदी की तस्करी कर रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम की सराहना की जा रही है।
आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है और भविष्य में इस तरह की चेकिंग तेज की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तस्करी से संबंधित मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
Accident in Chandauli: सड़क पर गाय बनी हादसे की वजह, दो बाइक भिड़ीं, 6 घायल
सुरक्षा बलों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां ना केवल तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि देशभर में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने में भी मदद करती हैं। यह दिखाता है कि रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस की सतर्कता से तस्करी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।