Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF-GRP की बड़ी कार्रवाई, 13.5 लाख की चांदी के साथ युवक गिरफ्तार

चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 23 किलो से अधिक चांदी के साथ पकड़ा। चांदी की कीमत 13.58 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 August 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

Chandauli: डीडीयू जंक्शन (पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन) पर गुरुवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (Government Railway Police) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से कुल 23.424 किलोग्राम चांदी मिली है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 13 लाख 58 हजार 562 रुपये आंकी गई है।

पिट्ठू बैग में छिपाकर ले जाई जा रही थी चांदी

पुलिस के अनुसार, 51 वर्षीय आरोपी सुमित वर्मन, जो झारखंड के लोहरदगा का निवासी है, वाराणसी से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण लेकर अपने गृह जनपद जा रहा था। चांदी को उसने एक पिट्ठू बैग में सावधानीपूर्वक छिपाकर रखा था, ताकि जांच से बचा जा सके। लेकिन डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चल रही सघन चेकिंग के दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी और पूछताछ के बाद तलाशी में यह बड़ा खुलासा हुआ।

Chandauli News

पकड़ा गया 23 किलो से अधिक चांदी

आयकर विभाग को सौंपी गई बरामद चांदी

पूछताछ में आरोपी जेवरात का कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरपीएफ ने मामले की सूचना वाराणसी से आई आयकर विभाग की टीम को दी। चांदी के जेवरात और आरोपी को आयकर अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Chandauli News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कर चोरी या अवैध तस्करी की आशंका

प्राथमिक जांच के अनुसार, इतनी भारी मात्रा में चांदी बिना दस्तावेज के ले जाना संभावित कर चोरी या अवैध तस्करी की ओर इशारा करता है। आयकर विभाग अब यह जांच करेगा कि उक्त चांदी वैध है या नहीं और यदि नहीं, तो आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए।

सुरक्षा बलों की सतर्कता से बची बड़ी तस्करी

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान सुमित वर्मन की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो पिट्ठू बैग से चांदी के बारीक और वजनदार आभूषण बरामद हुए। यह बरामदगी रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता का परिणाम है।

आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि चांदी कहां से लाई गई, किसके लिए ले जाई जा रही थी और क्या वह पहले भी इस तरह की तस्करी में लिप्त रहा है। इस मामले में आयकर विभाग और जीआरपी मिलकर विस्तृत जांच करेंगे।

Location :