Accident in Chandauli: सड़क पर गाय बनी हादसे की वजह, दो बाइक भिड़ीं, 6 घायल

चंदौली में सड़क पर गाय से टकराकर दो बाइक भिड़ीं, हादसे में 6 घायल हुए। लोग वीडियो बनाते रहे, जबकि जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 August 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदलपुरा गांव के पास शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आई एक पालतू गाय से टकराकर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रमेश यादव ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और गाय के अचानक सामने आ जाने के कारण एक बाइक पहले उससे टकराई, फिर पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी उससे जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग दूर जा गिरे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

Chandauli Road Accident

अस्पताल में जुटी परिजनों की भीड़

चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग घायलों की मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। इस अमानवीय व्यवहार के बीच एक नाम सामने आया जिसने इंसानियत की मिसाल पेश की। रास्ते से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने बिना देर किए, गंभीर रूप से घायल खदेरन (45 वर्ष) को अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। रमेश यादव की इस दरियादिली की हर तरफ सराहना हो रही है।

Accident in Chandauli: तेज रफ्तार डंफर ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, चालक केबिन में फंसा, रेस्क्यू जारी

सूचना देने के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, खदेरन की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन समय से इलाज मिलने के कारण उनकी जान बचाई जा सकी। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, उनकी चोटें मामूली हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भदलपुरा गांव के पास सड़क पर आए दिन पालतू जानवर घूमते रहते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा या पालतू जानवरों को सड़क पर लाने वाले मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Accident in Chandauli: सड़क हादसे में दो अलग-अलग जगहो पर तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है और हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Location :