काल बनकर आई रोडवेज बस, पलभर में छीन ली जिंदगी, जानिये पूरा मामला

जौनपुर में रोडवेज बस की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 June 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार रात हौज गांव के पास शहीद गेट के ठीक सामने रोडवेज बस की चपेट में आने से 50 वर्षीय सफाईकर्मी गोस्वामी सिंह "बाबा" की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया। रोडवेज बस का चालक घटना के बाद बस को छोड़कर फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार

दरअसल, हौज खास गांव के निवासी गोस्वामी सिंह "बाबा" सिरकोनी ब्लॉक के कबुलपुर गांव में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार रात को वे गांव के नजदीक आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पैदल घर लौट रहे थे। रात के समय शहीद गेट के पास सड़क पार करते वक्त वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोस्वामी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक, मानवता को शर्मसार करते हुए बस को सड़क पर ही छोड़कर भाग गया।

Police removing roadways

रोडवेज बस को हटाती पुलिस

मौके पर जमा हुई भीड़

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। सूचना पर जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।

थम नहीं रहा तेज रफ्तार का कहर

वहीं बीते दिन महराजगंज जनपद के अंतर्गत पुरंदरपुर के मनिकौरा क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पीआरडी जवान अपने साइकिल से रात्रि ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी पीछे से अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को ठोकर मार दी, जिससे वो गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पीआरडी जवान को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश भी पुलसि कर रही है।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 21 June 2025, 12:08 PM IST