हिंदी
देवरिया में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं जिससे बेकसूर को अपनी जान गवांनी पड़ रही है। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी बेलगाम वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिससे आए दिन रोड एक्सीडेंट की बेकसूर चपेट में आ रहे हैं।
सड़क हादसे ने ली बेकसूर की जान
Deoria: जनपद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।आए दिन सड़क हादसों में कई बेगुनाहों की जान जा रही है। ताजा मामले में सुरौली थाना क्षेत्र के देवरिया -रुद्रपुर मार्ग पर भयानक सड़क हादसा हो गया। उसराबाजार के समीप बाइक सवार मैकेनिक की ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जोकहां खास निवासी राजकुमार यादव (29) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक शनिवार शाम को गांव के दोस्तों योगेश निषाद और अर्जुन चौहान के साथ बाइक से सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसराबाजार के समीप ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान राजकुमार यादव की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो साथियों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है।
देवरिया पुलिस की मजबूत पैरवी: कोर्ट ने सुनाई छह को 10 साल की सजा, 2019 में की थी हत्या
परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह घर आया था। वह उड़ीसा में एक कंपनी में काम करने जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसो ने प्रशासन के सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण डग्गामार और बेलगाम वाहन कहर ढा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली बिना बीमा के रोड पर फर्राटे भर रहे हैं। चालकों के पास भी आरटीओ का जारी ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क हादसों और बेलगाम वाहन चालकों पर पर रोक लगाने की मांग की है।
Deoria: देवरिया जेल में सचिव का औचक निरीक्षण, बंदियों के मामलों में त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम जांच के बाद मौत के कारणों का सही पता चलेगा। पुलिस हादसे के वजह की जांच कर रही है।