एक फूल दो माली: शादी की बात करने दोनों सुबह 8 बजे पहुंचे लड़की के घर, उसके बाद जो हुआ, आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बेटी के फोन पर बातचीत को लेकर दो युवकों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 January 2026, 9:27 PM IST
google-preferred

Greater Noida: कोतवाली जेवर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के खिलाफ कथित रूप से दबाव डालने और धमकी देने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने न केवल गाली गलौज की, बल्कि मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी।

फोन पर बात को लेकर दबाव

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी बेटी का अलीगढ़ के गांव जलाखा में ननिहाल है। आरोप है कि युवकों ने उसे आजाद और इसराइल से फोन पर बातचीत का बहाना बनाकर शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। जब बेटी और माता ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने 5 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे पीड़िता के घर पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट की।

धमकी के बाद फरार हुए आरोपी

पीड़िता ने बताया कि शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिवार में डर का माहौल बन गया है।

पुलिस ने दर्ज की FIR

कोतवाली जेवर की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

परिवार में चिंता का माहौल

घटना के बाद पीड़िता और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा उपाय भी किए जा रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 17 January 2026, 9:27 PM IST

Advertisement
Advertisement