बदायूं में पुलिस वाले ने कर दिया ऐसा कांड, लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, फिर अफसरों ने…

बदायूँ के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक विवाद की जांच के दौरान सिपाही की अभद्रता से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दिया। पुलिस और सीओ ने मौके पर जाकर मामला सुलझाया और जांच का आश्वासन दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 January 2026, 9:39 PM IST
google-preferred

Budaun: बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद की जांच में पहुंचे एक सिपाही की अभद्रता ने पूरे गांव में तनाव पैदा कर दिया। मामला तब सामने आया, जब सिपाही ने जांच के दौरान एक बच्चे से अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप बांस बरौलिया में सड़क जाम लगा दिया, जिससे इलाके में ट्रैफिक बाधित हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीणों का विरोध और जाम

ग्रामीणों का कहना था कि सिपाही के व्यवहार ने उनका अपमान किया है। बच्चों के सामने हुई अभद्रता से लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने अपनी आवाज़ उठाने के लिए सड़क जाम कर दिया। भीड़ जमा होते ही जाम का दृश्य और भी तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस और प्रशासन ने लिया संज्ञान

सूचना मिलते ही बिल्सी पुलिस और क्षेत्रीय सीओ सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने और मामले को समझाने का प्रयास किया। सीओ ने कहा कि जांच के दौरान अगर सिपाही के खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जाम खुलवाने के प्रयास

सीओ सुनील कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें शांत किया और जाम खोलवाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। घटना के दौरान ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच कुछ देर तक हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और समझाने-बुझाने के प्रयास से मामला गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा। बिल्सी कोतवाली पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बच्चों और ग्रामीणों के सम्मान के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया है।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 17 January 2026, 9:39 PM IST

Advertisement
Advertisement