

बहराइच में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया।
सड़क हादसे में 3 की मौत
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मवेशियों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक पलटकर ट्रक से टकरा गई
हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत
बहराइच में तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि मृतक का बेटा घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को छुट्टी दे दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
गोरखपुर में पुरानी रंजिश ने लिया खौफनाक मोड़, लोहे की रॉड से हमला, पुलिस ने घंटों में दबोचे आरोपी
करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार बाइक...
जानकारी के मुताबिक, नानपारा कोतवाली के नानपारा लखीमपुर हाईवे पर डिहवा खुर्द के मुलीमपुरवा गांव के पास बुधवार रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक मवेशियों का झुंड आ गया। इसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिससे युवक बाइक से गिर गया।
Delhi Crime: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर...
इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव की पहचान दस्तावेजों से रमजान अली (25) पुत्र छोटे अली निवासी बड़हिया, धरसवां, देहात कोतवाली के रूप में की। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने मौके पर पहुँचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।