

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को दहला कर रख दिया। खोराबार थाना क्षेत्र के सोनवे ढोलबजवा गांव में दो हमलावरों ने एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस ने घंटों में दबोचे आरोपी
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को दहला कर रख दिया। खोराबार थाना क्षेत्र के सोनवे ढोलबजवा गांव में दो हमलावरों ने एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। गनीमत रही कि पुलिस ने इस गंभीर मामले को हल्के में नहीं लिया और तेज कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना 16 जुलाई 2025 की है। पीड़ित की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, चंदन पासवान और सुरेंद्र विक्रम प्रताप नाम के दो व्यक्तियों ने उसके पति पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में उपनिरीक्षक शिव सिंह यादव, उपनिरीक्षक कृष्णचंद्र यादव और कांस्टेबल सुभाषचंद्र यादव शामिल थे। इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को सोनवे ढोलबजवा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान चंदन पासवान पुत्र ब्रम्हदेव, सुरेंद्र विक्रम प्रताप पुत्र रामजतन के रूप में हुई है।
पीड़िता की तहरीर पर खोराबार थाने में मुकदमा संख्या 487/2025 दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 109, 352, और 351(3) के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता की खुले तौर पर सराहना कर रहे हैं। बीते कुछ महीनों से गोरखपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें गंभीर मामलों पर तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में भी इस प्रकार के कानून विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।