राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तेज बारिश के बावजूद कार्यकर्ता जोश में दिखे और “देश का पीएम कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो” के नारे लगाते रहे। यह मामला एक पुराने मानहानि केस से जुड़ा है जिसमें राहुल गांधी को कोर्ट ने समन जारी किया था।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 July 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

Lucknow News: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज लखनऊ में मानहानि के एक पुराने केस में कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट द्वारा जारी समन और गैर-जमानती वारंट के चलते राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से सरेंडर करने के लिए तलब किया गया था। जिसके पालन में वे कोर्ट पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की पेशी को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट रहीं। कोर्ट परिसर और उसके आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। राहुल गांधी ने शांतिपूर्वक कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें कार्यवाही के लिए अगली तारीख देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया।

बारिश में भी दिखा कार्यकर्ताओं का जोश

सबसे खास दृश्य कोर्ट परिसर के बाहर दिखा, जहां तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। "देश का पीएम कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो", "राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं" जैसे नारे चारों ओर गूंजते रहे। कई कार्यकर्ता तिरंगा, कांग्रेस का झंडा और राहुल गांधी के पोस्टर लेकर पहुंचे थे। भीगते हुए भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला एक पुराने बयान से जुड़ा हुआ मानहानि केस है, जिसमें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों पर एक टिप्पणी की थी। यह मानहानि की शिकायत बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर की थी। शिकायत में दावा किया गया कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी की पेशी को ‘न्यायपालिका का सम्मान’ बताया। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा राहुल कानून का पालन करने वाले नेता हैं, उन्होंने बिना किसी देरी के कोर्ट में सरेंडर किया है। हम सब उनके साथ खड़े हैं।

Location : 

Published :