हिंदी
रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने रोड लाइट चोरी और गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की रोड लाइटें और 1082 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
Raebareli: रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोड लाइट चोरी और गांजा तस्करी के एक संगठित मामले का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई रोड लाइटें और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुण सिंह, जो आर एंड सी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना ऊंचाहार में लिखित तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी प्रयागराज-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर रोड लाइट लगाने और उनके रखरखाव का कार्य देखती है। 19 दिसंबर की दोपहर वह चडरई चौराहे के पास रोड लाइटों की जांच कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे लगी रोड लाइट को खोलकर ले जा रहा है।
तमिलनाडु: बीमा राशि के लिए बेटों ने करवाई पिता की हत्या, जहरीले सांप से कटवाया
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम मुमताज पुत्र मुहम्मद अली है, जो ग्राम सवैया हसन, थाना ऊंचाहार का निवासी है। इस संबंध में थाना ऊंचाहार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। थाना ऊंचाहार पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 482/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत नामजद और वांछित अभियुक्त मुमताज पुत्र मुहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और गांजा खरीदने के लिए छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
कड़ाई से पूछताछ करने पर मुमताज ने खुलासा किया कि उसने चोरी की गई चार रोड लाइटें शिवगोपाल साह पुत्र जवाहर साह, निवासी दुर्गानगर कबीर चौराहा, थाना ऊंचाहार को बेची थीं। शिवगोपाल की कबीर चौराहे पर “मां पार्वती फर्नीचर” के नाम से दुकान है और वह चोरी-छिपे गांजा भी बेचता है। मुमताज ने बताया कि रोड लाइटों के बदले उसने गांजा लिया और उसका सेवन कर लिया।
रायबरेली में दबंगों का आतंक: पीड़ित पहुंचा एसपी ऑफिस, कहा- साहब! क्या गरीबों को नहीं मिला इंसाफ
अभियुक्त मुमताज की निशानदेही पर पुलिस ने शिवगोपाल साहू की दुकान पर छापेमारी की, जहां से चोरी की गई चार रोड लाइटें बरामद की गईं। इसके बाद जब शिवगोपाल साहू से गांजे के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर चोरी-छिपे बेचता है। थाना ऊंचाहार पुलिस ने 20 दिसंबर 2025 को दोनों अभियुक्तों मुमताज और शिवगोपाल साहू के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध नशे के कारोबार और सार्वजनिक संपत्ति की चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।