Raebareli News: ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत, परीक्षा देकर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

रायबरेली में बांदा-बहराइच हाईवे पर हुए सड़क हादसे में डायल 112 में तैनात सिपाही शिव नारायन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पीजीटी परीक्षा देकर लौट रहा था, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 January 2026, 9:55 AM IST
google-preferred

Raebareli: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस विभाग के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गईयह हादसा बांदा-बहराइच हाईवे पर रानीखेड़ा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया

पीजीटी परीक्षा देकर लौट रहा था सिपाही

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक सिपाही की पहचान शिव नारायन के रूप में हुई है, जो शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहालखेड़ा गांव का रहने वाला था। वह वर्तमान में जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना अंतर्गत डायल 112 सेवा में तैनात था। परिजनों के अनुसार, शिव नारायन पीजीटी की परीक्षा देकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

टक्कर के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के जरिए उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

नेहा सिंह राठौर से नहीं हुई पूछताछ, पुलिस फिर भेजेगी नोटिस; आखिर क्या है मामला

ट्रक और चालक हिरासत में

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur: बालू खनन बना दक्षिणांचल के कई गांवों के लिए अभिशाप, जानिए ऐसे क्यों कह रहे ग्रामीण

 गांव में शोक की लहर

सिपाही शिव नारायन की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं निहालखेड़ा गांव में भी मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिव नारायन को एक कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती पुलिसकर्मी के रूप में जाना जाता था। उसकी असमय मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि विभाग को भी गहरा आघात पहुंचा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 4 January 2026, 9:55 AM IST

Advertisement
Advertisement