हिंदी
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में लखनऊ पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को हिरासत में लिया। हालांकि देर रात और महिला होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो सका।
Lucknow: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में लखनऊ पुलिस द्वारा लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को हिरासत में लेने कि खबर आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी और मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई हजरतगंज थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई।
हजरतगंज पुलिस ने बताया कि फिलहाल नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज नहीं किया गया है। देर रात होने और महिला होने के कारण उन्हें औपचारिक पूछताछ के बाद रवाना कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें जल्द ही दोबारा नोटिस भेजा जाएगा, ताकि मामले में विधिवत बयान दर्ज किया जा सके।
पुलिस के अनुसार, नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक पोस्ट साझा की थी। एफआईआर में आरोप है कि इस पोस्ट के जरिए एक विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाया गया और इससे देश की एकता व सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई। यह एफआईआर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।