Raebareli News: चावल के दाने पर खुद की तस्वीर देख हैरान रह गए राहुल गांधी, कलाकार की जमकर की तारीफ

हुनर यदि पास हो तो किसी शख्स को उम्र या संसाधन आगे बढ़ने से नही रोक सकते। अपनी सूक्ष्म कला का लोहा मनवा चुके रायबरेली जनपद के सलोन तहसील के रहने वाले 50 साल मो. नसीम उर्फ बाबा की कलाकारी देखकर सांसद राहुल गांधी भी अचंभित रह गए और इनकी जमकर तारीफ की। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: हुनर यदि पास हो तो किसी शख्स को उम्र या संसाधन आगे बढ़ने से नही रोक सकते। अपनी सूक्ष्म कला का लोहा मनवा चुके रायबरेली जनपद के सलोन तहसील के रहने वाले 50 साल मो. नसीम उर्फ बाबा की कलाकारी देखकर सांसद राहुल गांधी भी अचंभित रह गए और इनकी जमकर तारीफ की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मो. नसीम ने सूक्ष्म कलाकारी पेश करते हुए सांसद राहुल गांधी का चित्र चावल व दाल के एक दाने पर बना डाला। मो. नसीम कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त ठीक से बोल नही पाते हैं लेकिन उनके हुनर का हर कोई कायल है। सांसद राहुल गांधी के साथ साथ अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा का चित्र भी चावल के दाने पर उकेर दिया। दोनों सांसदों की इस सूक्ष्म तस्वीर को एक मोमेंटो में रख करके मो. जीशान ने उपहार स्वरूप भेंट की। जिसकी तस्वीर भी इन्होंने दिखाई।

5 बार का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मो. नसीम ने बातचीत करते हुए बताया कि 11 सितंबर को जब सांसद राहुल गांधी रायबरेली के एनटीपीसी में आये थे तब उन्होंने उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर को बनाया चावल के एक दाने पर बनाया। वही दाल के दाने पर उन्होंने एक्रेलिक पेंट्स से राहुल गांधी की तस्वीर बनाई और उन्हें गिफ्ट की। मो. नसीम ने बताया कि तब राहुल गांधी बड़े हैरान हुए और कहा कि इतनी महीन कलाकारी आप कैसे कर लेते हैं। तब उन्होंने बताया कि वह यह काम 1999 से कर रहे हैं। 25 साल से वह यह कार्य कर रहे हैं। 5 बार का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम है। रायबरेली का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम आपको इतना बड़ा सम्मान देंगे कि आप सोच भी नहीं सकते।

हुनर की तारीफ की थी और सम्मान

मो. नसीम ने बताया कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके हुनर की तारीफ की थी और सम्मान दिया था उनकी तस्वीर भी उन्होंने चावल के दाने पर बनाई थी। 2016 में इरफान सिद्दकी और 2025 में महासचिव मोहसिन चौधरी ने सम्मान दिया था। मेरी सहायता भी। अखिकेश यादव ने हमेशा मदद देने की बात कही। केंसर ने न डरकर अपने हुनर को कायम रखने की बात भी उन्होंने कही।

दाल के दाने पर चित्र 

मो. नसीम के घर पर इसी तरह से चावल के दाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों का चित्र बनाकर रखा हुआ था मोहम्मद नसीम ने बताया कि कई बार मुंबई में नेताओं और अभिनेताओं ने बुलवाकर उन्हें सम्मानित किया है अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा का दाल के दाने पर चित्र बनाने के बाद उन्होंने भी अमेठी में मिलने के लिए उन्हें बुलाया है।

Anupama Serial: अनुपमा बनी डांस क्वीन, लेकिन बेटी राही के तानों और तोशू की हार ने बढ़ाई मुश्किलें; खुशी अधूरी

 

Location :