Raebareli News: चावल के दाने पर खुद की तस्वीर देख हैरान रह गए राहुल गांधी, कलाकार की जमकर की तारीफ
हुनर यदि पास हो तो किसी शख्स को उम्र या संसाधन आगे बढ़ने से नही रोक सकते। अपनी सूक्ष्म कला का लोहा मनवा चुके रायबरेली जनपद के सलोन तहसील के रहने वाले 50 साल मो. नसीम उर्फ बाबा की कलाकारी देखकर सांसद राहुल गांधी भी अचंभित रह गए और इनकी जमकर तारीफ की। पढिये पूरी खबर