महराजगंजः ठूठीबारी में चावल व यूरिया की बड़ी खेप बरामद, तस्कर बच निकलने में रहे कामयाब

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी पुलिस ने भारत-नेपाल के बॉर्डर पर भारी मात्रा में चावल और यूरिया खाद बरामद की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2024, 9:20 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी पुलिस शुक्रवार को भारत-नेपाल के बार्डर पर गश्त कर रही थी। इस दौरान लावारिश हालत में पड़े बोरों की तलाशी ली गई तो इसमें चावल और यूरिया खाद निकला। पुलिस ने धारा 113 कस्टम एक्ट के तहत सामान बरामद किया है। 

जानें पूरा मामला 
ठूठीबारी थाने की पुलिस राजाबारी पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रही थी। यहां पर आठ बोरी चावल व दो बोरी यूरिया खाद लावारिश हालत में मिली। सामान बरामद कर कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।