

महराजगंज जिले के निचलौल तहसील के बोदना गांव में मंगलवार को धान के खेत में एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगर सियार का शिकार कर रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन्यजीव रक्षक टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
धान के खेत में विशाल अजगर ने मचाई दहशत
महराजगंज: निचलौल तहसील के बोदना गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने धान के खेत में एक विशालकाय अजगर को सियार का शिकार करते देखा। खेत में अजगर की मौजूदगी से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत वन्यजीव रक्षक टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही जमुई कला गांव निवासी वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी अपने साथियों कुलदीप मौर्या और संदेश पटवा के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पूरी सतर्कता और अनुभव का परिचय देते हुए अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर रेस्क्यू किया। इसके बाद अजगर को मधवलियां रेंज के घने जंगलों में छोड़ दिया गया।
महराजगंज में फर्जी शपथपत्र बनाकर पेट्रोल पंप डीलरशीप हड़पने की साजिश, जालसाजी का मुकदमा दर्ज
इस घटनाक्रम से बोदना गांव और आसपास के इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने वन्यजीव रक्षक टीम की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की। वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी ने बताया कि अजगर सांप पारिस्थितिकी तंत्र और वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण जीव हैं। ऐसे जीवों को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं भी ऐसे वन्यजीव दिखाई दें तो घबराने की बजाय तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दें।