183 सेंटरों पर होगी गेहूं की खरीद, जानिए कितने मिलरो से अब तक कितने प्रतिशत चावलों की हुई रिकवरी

डीएन संवाददाता

गेहूं की खरीद तकरीबन सुरु होने को है। इसके लिए 100 से ज्यादा सेंटर भी निर्धारित किए गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



महराजगंज:  जनपद में धान के बाद अब गेंहू की खरीद सुरु होने को आया है। इसके लिए 100 से भी ज्यादा सेंटरों को निर्धारित किया गया हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धान के बाद अब गेंहू खरीद की बारी है। इसके लिए जनपद में कुल 183 सेंटरों को निर्धारित किया गया है।
जिनमे से खाद्य विभाग के 30, पीसीएफ के 64, यूपीएसएस 15, पीसीयू 41, मंडी समिति के 5, भारतीय खाद निगम 7, एनसीसीएफ 6, नैफेड 15 कुल 183 सेंटरों को निर्धारित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान जिला खाद विपणन अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया की इस बार महराजगंज में गेंहू खरीद की कुल लक्ष्य 1,17000 मिट्रिक टन है।

यह भी पढ़ें | जिले में बढ़ी क्राइम की रफ्तार, सरकारी विद्यालय तक का टूट रहा है ताला

98 प्रतिशत मिलरो से हुई चावल की रिकवरी

विपणन अधिकारी ने बताया कि  मिलरो से धान खरीद के बाद 98 प्रतिशत चावल का भंडारण किया जा चूका है। हालाकि रिकवर करने का समय अभी जून तक बचा है।

किसानो को अतिरिक्त धनराशि का होगा भुगतान

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरहद से सटे क्षेत्रों में धड़ल्ले से की जा रही चावलों की तस्करी, राजस्व को लग रहा लाखों का चूना, जानें पूरा मामला

इस वर्ष सरकारी तौल केंद्र पर गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रूपया है। इसके अलावा किसानो को उतराई और छनाई के मद में 20 रूपया अतिरिक्त धनराशि दिया जायेगा।










संबंधित समाचार