महराजगंज: सरहद से सटे क्षेत्रों में धड़ल्ले से की जा रही चावलों की तस्करी, राजस्व को लग रहा लाखों का चूना, जानें पूरा मामला

महराजगंज जिले से सटे सीमा क्षेत्रों में सरकार की नाक नीचे धड़ल्ले से चावलों की तस्करी की जा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 July 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

नौतनवां (महराजगंज): महराजगंज जिले से सटे सीमा क्षेत्रों में सरकार की नाक नीचे धड़ल्ले से चावलों की तस्करी की जा रही है। जिससे राजस्व को भी लाखों का चूना लग रहा है। चावलों की तस्करी का ताजा मामला नौतनवां थानाक्षेत्र से सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने रविवार सुबह करीब 11:30 बजे क्षेत्र के कुरहवा घाट के रास्ते में तस्करी के लिए ले जा रहे सरकारी खाद्यान्न (चावल) 71 बोरी चावल बरामद किया है। साथ ही पूर्तिनिरीक्षक को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम ने डाइनामाइट न्यूज़ बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण कर वापस लौटते समय संपतिहा के पास उन्हें चावल की कई बोरियां दिखी, जिसकी पूछताछ में कोई सामने नहीं आया है। वहीं जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि चावल की कुल 71 बोरियों को नेपाल के लिए भेजा जा रहा था। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से चावल को जब्त कर लिया। 

एसडीएम ने बताया कि सरकारी बोरियों में रखा चावल किसका है ये अभी तक पता नही चल पाया है। पूर्ति निरीक्षक से इसकी जांच कराई जा रही है। बरामद चावल को नौतनवा थाने की सुपुर्दगी में देते हुए थानाध्यक्ष को विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Published : 
  • 30 July 2023, 7:01 PM IST

Advertisement
Advertisement