हिंदी
रायबरेली पुलिस ने एक्शन लेते हुए भीखपुर थाना कोतवाली नगर में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Raebareli: रायबरेली में थाना भदोखर में आदर्श चौरसिया पुत्र देवचन्द्र चौरसिया निवासी चक भीखपुर थाना कोतवाली नगर में जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर बताया दो जनवरी को समय लगभग रात 8 बजे पारिवारिक विवाद के दौरान अभियुक्तगण मनीष, पंकज, नीरज पुत्रगण स्व० बुडूलाल चौरसिया निवासीगण मुंशीगंज थाना भदोखर रायबरेली व इन्द्रेश पुत्र प्यारेलाल कस्बा व थाना ऊंचाहार रायबरेली द्वारा वादी के मामा के लडके गगन चौरसिया के उपर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों व चाकू से गले पर हमला कर दिया। जिससे गगन चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
Raebareli News: माइनर ओवरफ्लो के चलते सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों का फूटा गुस्सा
प्राप्त सूचना पर थाना भदोखर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-0007/2026 धारा 109(1)/ 351(3)/352 बीएनएस बनाम मनीष आदि कुल 04 नफर अभियुक्त उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।
Raebareli: क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा हादसे को दे रहा दावत, मूकदर्शक बना बिजली विभाग
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त मनीष पुत्र बुद्धलाल चौरसिया निवासी कस्बा मुंशीगंज थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।