Raebareli News: शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हो गई दशहरा मेला की तैयारियां

शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर ग्राम सभा डीह में कई दशकों से लगने वाले ऐतिहासिक 5 दिवसीय दशहरा मेला के आयोजन की तैयारियां आज ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष  फूलचंद्र अग्रहरि की अध्यक्षता में शुरू हो गई है.. दशहरा मेला कमेटी डीह के संरक्षक व प्रबंधक जिसमें सर्व संतबख्श सिंह, रामआसरे अग्रहरि, नन्हे सिंह, पुतुन्नु सिंह, विनोद अग्रहरि सहित तमाम गणमान्य सदस्यों के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ मेला परिसर में भूमि पूजन किया गया।

Raebareli: रायबरेली में शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर डीह दशहरा मेला का शंखनाद हो गया। गाजे बाजे के साथ भूमि पूजन करके दशहरा मेला की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर ग्राम सभा डीह में कई दशकों से लगने वाले ऐतिहासिक 5 दिवसीय दशहरा मेला के आयोजन की तैयारियां आज ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष  फूलचंद्र अग्रहरि की अध्यक्षता में शुरू हो गई है.. दशहरा मेला कमेटी डीह के संरक्षक व प्रबंधक जिसमें सर्व संतबख्श सिंह, रामआसरे अग्रहरि, नन्हे सिंह, पुतुन्नु सिंह, विनोद अग्रहरि सहित तमाम गणमान्य सदस्यों के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ मेला परिसर में भूमि पूजन किया गया।

आज से श्री राम जी के जीवन को चरितार्थ करने हेतु श्रीराम दरबार, हनुमान जी, रावण, मंदोदरी, कुंभकरण, लंका सहित आदि की जीवन्त स्वरूप प्रतिमाएं को नया स्वरूप देने का कार्य शुरू हो चुका है.. इस अवसर पर ग्राम सभा डीह के सैकड़ों संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी रही और इस कार्यक्रम के साक्षी रहे जिसमें प्रमुख रूप से बब्बू सिंह, सुनील जायसवाल पूर्व प्रधान, द्वारिका यादव नेता, श्रवण अवस्थी, उमाशंकर शास्त्री, अशोक कुमार अवस्थी, विनोद सिंह, बाबा बैरागी, हरिसेवक मौर्य, दयाशंकर अग्रहरि, अनिल चौहान, हीरालाल सोनी, अनिल तिवारी, कल्लू पूर्व प्रधान, खुर्शीद अहमद (नन्हे), मोहम्मद अहमद, यदुवेन्द्र तिवारी, देवीदयाल अग्रहरि, राजाराम मास्टर, शीतला यादव, राम अवध यादव, सुरेश सिंह, श्यामू अग्रहरि, ईश्वरदीन सोनी, शैलेन्द्र सिंह, सीताराम, राम भरोसे, पंकज यादव, गोपीचंद्र, अजय रावत, राम खेलावन, दाढ़ी पाल, जोधे कोरी, नकछेद सोनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Location :