हिंदी
बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा गुसाई में एक व्यक्ति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने न केवल उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का समर्थन किया, बल्कि न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं किया।
पीड़ित लोग इंसाफ की गुहार लगाते हुए
Budaun: बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा गुसाई में एक व्यक्ति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने न केवल उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का समर्थन किया, बल्कि न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं किया। शिकायतकर्ता नरोत्तम पुरी ने पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
नरोत्तम पुरी ने बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। अदालत ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया, लेकिन स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं किया।
Budaun News: बदायूं में शिवपाल सिंह यादव का बड़ा तोहफा, जनता को होने वाला है खास लाभ
पुरी का आरोप है कि पुलिस ने कब्जाधारियों का साथ दिया और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की। उन्होंने कहा कि यह न केवल न्याय की अवमानना है बल्कि एक आम नागरिक के अधिकारों का भी हनन है।
शिकायतकर्ता नरोत्तम पुरी ने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो उल्टा पुलिस ने उन्हें और उनकी पत्नी को थाने बुलाकर बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की।
उनका कहना है कि पुलिस ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि अवैध कब्जा करने वाले लोगों से आर्थिक लेन-देन कर लिया है। “मैं और मेरी पत्नी घंटों थाने में बंद रहे, हमें डराया-धमकाया गया ताकि हम अपनी जमीन वापस मांगने की हिम्मत न करें,” उन्होंने बताया।
🚨 बदायूं: बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा गुसाई में नरोत्तम पुरी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए — कहा, "मेरी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का पुलिस ने किया समर्थन!"
न्यायालय के आदेश की भी अनदेखी का आरोप। #Budaun #UttarPradesh #Police pic.twitter.com/fbMMet6I0g— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 9, 2025
नरोत्तम पुरी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बदायूं से की है। उन्होंने मांग की है कि उनकी जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाए और इस प्रकरण में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे इस मामले को उच्च न्यायालय तक लेकर जाएंगे।
Budaun Crime: पत्नी के प्रेम प्रसंग ने ली पति की जान, समधी-संधिन का चौंकाने वाला मामला
ग्राम बेहटा गुसाई में इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ही न्याय के बजाय पक्षपात करेगी, तो आम नागरिक कहाँ जाएगा। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।