Lakhimpur Kheri: खुशहाल खीरी की हरियाली को नई उड़ान, 91 लाख पौधों से महकेगा पूरा जनपद

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के तहत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 May 2025, 8:35 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत वर्षाऋतु में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से "वृक्षारोपण जन अभियान-2025" के तहत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में डीएफओ (दक्षिण खीरी वन प्रभाग) संजय विश्वास ने बताया कि वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद को 91 लाख से अधिक पौध पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ सौरीस सहाय, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने दिए सभी विभागों को निर्देश
डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना शीघ्र उपलब्ध कराएं। प्रत्येक विभाग को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक संसाधन, स्थल चयन, गड्ढा खुदाई, पौध उपलब्धता की समुचित तैयारी समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें।

इन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में वृक्षारोपण के सफल आयोजन के लिए विभागवार स्थलों की पहचान, पौध चयन, जनसहभागिता और जागरूकता कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डीएम ने वृक्षारोपण को जनआंदोलन का रूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि इसका प्रभाव लंबे समय तक टिकाऊ और सकारात्मक होना चाहिए।
खीरी में हरियाली बढ़ाने की तैयारी, 27 विभागों को मिला पौधारोपण लक्ष्य

डीएफओ ने बताया सभी विभागों का लक्ष्य
डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि जनपद खीरी में वर्ष 2025-26 के लिए कुल 91,07,300 पौधों के रोपण का लक्ष्य विभिन्न विभागों को सौंपा गया है। इसमें ग्राम विकास विभाग को सर्वाधिक 41,88,000 पौधों का लक्ष्य मिला है। वन विभाग (दक्षिण एवं उत्तर खीरी) को 20,98,900, कृषि विभाग को 8,37,000, उद्यान विभाग को 5,19,000, पंचायतीराज विभाग को 4,27,000 और राजस्व विभाग को 3,52,000 पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है।

उद्योग विभाग को 16,000 का लक्ष्य
इसके अतिरिक्त पर्यावरण विभाग को 2,69,000, रेशम विभाग को 33,000, सहकारिता विभाग को 18,620, पशुपालन विभाग को 17,000, उद्योग विभाग को 16,000, औद्योगिक विकास विभाग को 15,000, ऊर्जा विभाग को 13,020, प्राविधिक शिक्षा को 11,000, पुलिस विभाग को 11,760, रक्षा विभाग को 8,000, आवास विकास विभाग को 9,000, श्रम विभाग को 3,600, परिवहन विभाग को 3,400, तथा रेलवे विभाग को 29,000 पौधों का लक्ष्य दिया गया है।

विभिन्न श्रेणियों के लक्ष्य हुए आवंटित
शिक्षा विभाग के अंतर्गत भी विभिन्न श्रेणियों के लक्ष्य आवंटित हुआ है—माध्यमिक शिक्षा (25,000), बेसिक शिक्षा (41,000) और उच्च शिक्षा (41,000)। स्वास्थ्य विभाग को 24,000, लोक निर्माण विभाग को 24,000, नगर विकास विभाग को 48,000, और सिंचाई विभाग को 25,000 पौधों के रोपण की जिम्मेदारी दी गई है।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 20 May 2025, 8:35 AM IST