Prayagraj: प्रयागराज वासियों के लिए खुशखबरी! जानिए महापौर ने दी कौन सी बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज वासियों के लिए खुशखबरी है। यहां के वासियों को जल्द ही प्रयागराज का नया रूप देखने को मिलेगा। ऐसे में नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। 

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज वासियों के लिए खुशखबरी है। यहां के वासियों को जल्द ही प्रयागराज का नया रूप देखने को मिलेगा। ऐसे में नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है।

महापौर ने बताया कि धोबी घाट के सौंदर्यकरण से क्षेत्र की सुंदरता में बढ़ोतरी हो जाएगी। यह एक आकर्षक स्थल के रूप में जाना जाएगा। जीणोद्धार कार्य से स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलने में मदद हो जाती है। इस उनका जीवन यापन काफी आसान हो जाएगा। इसके अलावा विकास की मदद से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। वहीं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलने लगलता है। महापौर ने आगे बताया कि इस सौंदर्यकरण की मदद से जीणोद्धार कार्य नहीं रूकने वाला है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि धोबी घाट समाज को भी कोई भी जरूरत होगी तो नगर निगम खास तौर पर सहायता देने के लिेए तैयार रहेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   इससे क्षेत्र की सुंदरता और सुविधाओं में बढ़ोतरी होने वाली है। इस तरह के विकास कार्य से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होता है बल्कि क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा भी आसानी के साथ मिलने लगता है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने करेली में नगर निगम द्वारा 7.30 लाख रुपये की लागत से धोबी घाट के सौंदर्यकरण और जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण संपन्न हो गया।

महापौर के इस कदम से क्षेत्र के निवासियों और पर्यटकों के लिए एक सुंदर और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा जिससे उनको जीवन को बेहतर तरह से जीने में काफी सुविधा हो जाएगी। इन सुविधाओं से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वहीं उनकी जीवन में भी काफी सुधार हो जाएगा।

जिला रजक समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष आलोक कनौजिया ने की। इस विशेष अवसर पर समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला रजक समाज के महामंत्री आशीष कनौजिया, संरक्षक जगदीश कनौजिया, रमाकांत कनौजिया, अरुण कन्नौजिया, रामचंद्र कोठीवाल, मानस कनौजिया, आदर्श चौधरी, अतुल कनौजिया, मुकेश कनौजिया, किशन लाल कनौजिया एवं पवन कनौजिया ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त स्थानीय क्षेत्रीय पार्षद अब्दुल समद, दिग्विजय सिंह कुशवाहा, सलामतुल्लाह, रमीज अंसारी, प्रमोद जायसवाल, हरीश केसरवानी और मनीष केसरवानी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने समाज की एकजुटता एवं संगठनात्मक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं को संगठित कर सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाना रहा। वक्ताओं ने समाज की एकता को और मजबूत करने की अपील की तथा शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 15 July 2025, 2:34 PM IST