गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, जानिये पूरा अपडेट

साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर पुलिस ने थाना चिलुआताल क्षेत्र में संचालित एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका समेत विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर ठगी की जा रही थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 January 2026, 6:13 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर पुलिस ने थाना चिलुआताल क्षेत्र में संचालित एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका समेत विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 5 पुरुष और 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह के चार सदस्य अभी फरार हैं।

विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक अपराध और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में यह छापा मारा गया। तीन मंजिला मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर से 28 लैपटॉप, 2 राउटर, 37 हेडफोन, 7 मोबाइल फोन, 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 1 पासपोर्ट, 1 आधार कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए।

Promotion of Equity Regulations-2026: क्या सामान्य वर्ग के छात्र होंगे प्रभावित? जानिए पूरा अपडेट

साइबर ठगी का तरीका

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ईमेल आईडी के माध्यम से अमेरिका के क्लाइंट्स का डाटा प्राप्त करते थे। कॉल सेंटर एजेंट अपने नाम बदलकर “जॉन, जॉर्ज, लेविस” जैसे विदेशी नामों से खुद को पेश करते थे। वे इंश्योरेंस और सरकारी सब्सिडी से जुड़ी स्क्रिप्ट के जरिए विदेशी नागरिकों को भ्रमित करते और कॉल को अमेरिका स्थित फर्जी कंपनियों को फॉरवर्ड कर ठगी करते। ठगी की रकम का हिस्सा अभियुक्तों को कमीशन के रूप में मिलता था।

गिरफ्तार और फरार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों में पश्चिम बंगाल, लखनऊ, बलरामपुर और गोरखपुर के निवासी शामिल हैं। दो अभियुक्तों का साइबर ठगी से पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने इस मामले में थाना चिलुआताल पर मु0अ0सं0 36/26 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

पुलिस की चेतावनी और अपील

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। आगे की जांच में कई और अहम खुलासे होने की संभावना है। गोरखपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या ऑनलाइन ऑफर से सावधान रहें और साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को दें।

नौतनवा तहसील में SIR जनसुनवाई बना रणक्षेत्र: अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज होते ही भड़के वकील, लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के खिलाफ बड़ा संदेश है। अवैध कॉल सेंटर के पर्दाफाश और अभियुक्तों की गिरफ्तारी से स्पष्ट हुआ कि साइबर ठगी के गिरोह अब सीधे विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर अपराध कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता और विशेष अभियान ने समय रहते इस नेटवर्क को पकड़ा और जनता को सतर्क रहने की चेतावनी दी।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 January 2026, 6:13 PM IST

Advertisement
Advertisement