

होटल में वेज सिंगापुरी चाऊमीन का ऑर्डर दिया। युवक का दावा है कि चाऊमीन खाने के दौरान उसे उसमें मांस के टुकड़े मिले, जिससे वह आक्रोशित हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Symbolic Photo
बागपत: तहसील के पास स्थित एक होटल में कथित रूप से वेज चाऊमीन में मांस के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक ने जमकर हंगामा किया और होटल संचालक पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में बहस और गहमागहमी का माहौल बन गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की है। जब निखिल नाम का एक युवक चौधरी होटल पर खाना खाने गया था। उसने होटल में वेज सिंगापुरी चाऊमीन का ऑर्डर दिया। युवक का दावा है कि चाऊमीन खाने के दौरान उसे उसमें मांस के टुकड़े मिले, जिससे वह आक्रोशित हो गया। उसने तत्काल होटल संचालक से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि संचालक ने उल्टा अभद्रता करते हुए उसे वहां से चले जाने को कहा।
युवक ने जारी किया वीडियो
निखिल ने कहा कि वह बजरंगबली का भक्त है और शाकाहारी भोजन करता है। ऐसे में मांस का सेवन उसके धार्मिक विश्वासों के खिलाफ है। उसने इस घटना को आस्थाओं के साथ धोखा बताते हुए गंभीर आपत्ति जताई। मामले का वीडियो युवक द्वारा ही सोशल मीडिया पर डाला गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक ने की कार्रवाई की मांग
विवाद के बाद निखिल ने स्थानीय अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि इस तरह की लापरवाही धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
होटल संचालक ने आरोपों को बताया झूठा
वहीं दूसरी ओर चौधरी होटल के संचालक बिट्टू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके होटल में सिर्फ शाकाहारी भोजन बनता है और नॉनवेज बिल्कुल नहीं परोसा जाता। उन्होंने दावा किया कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही खाद्य विभाग को भी सूचित किया गया है। उनके साथ मिलकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।