

जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के गांवों में बृहद सफाई व्यवस्था की जा रही है जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
सफाई अभियान की जायजा लेती DORO
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को जनपद के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर स्थित ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान गोरखपुर-महराजगंज सीमा के कतरारी क्षेत्र से लेकर नगरपालिका महराजगंज की सीमा तक और फरेंदा से लेकर अस्पताल तक के मार्गों के किनारे संचालित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में सड़क के किनारे की पटरियों, मुख्य चौराहों, डिवाइडरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। झाड़ियों की कटाई कर दृश्यता और सौंदर्यीकरण में सुधार किया गया। इसके साथ ही चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर संक्रमण की रोकथाम के उपाय भी किए गए। जलाशयों की सफाई कर उन्हें भी स्वच्छ किया गया।
जिला पंचायतीराज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान आगामी 3–4 दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान न केवल कूड़ा उठान और जलाशयों की सफाई की जाएगी, बल्कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जाएगा।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद के प्रमुख मार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल सौंदर्य की दृष्टि से, बल्कि जनस्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करते ही सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। रविवार को उन्होंने जिले की समस्त गोशालाओं में विशेष सफाई अभियान चलवाया था। वहीं, सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी बीडीओ, अधिशासी अधिकारियों और पंचायत सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। परिषदीय विद्यालयों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
महराजगंज जनपद पिछले काफी समय गंदगी की समस्या से जूझ रहा है, जिले में हर तरफ सफाई अभियान धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में देखना वाली बात होगी जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर डीपीआरओ का सड़कों पर उतरना कितना रंग लाता हैं।