हिंदी
घने कोहरे और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए विशेष फॉग एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षित यात्रा के लिए धीमी गति, म्यूजिक सिस्टम बंद रखने, सही लाइट इस्तेमाल और सावधानीपूर्वक ड्राइविंग की अपील की गई है।
नोएडा प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी (Img: Google)
Noida: सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो जाने और दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।
‘सेफ ट्रैवल इन फॉग’ नाम से जारी इस एडवाइजरी में ड्राइवरों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने और कुछ जरूरी नियमों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) उदित नारायण पांडेय ने बताया कि सर्दियों में कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बनता है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल सकती है, लेकिन अगर चालक कुछ आसान और व्यावहारिक सावधानियों को अपनाएं तो अधिकांश दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समय पर पहुंचना जरूरी हो सकता है, लेकिन मानव जीवन उससे कहीं अधिक कीमती है।
एडवाइजरी में सबसे पहले अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। ARTO ने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, कोहरे के समय यात्रा करने से परहेज करें। अगर यात्रा टालना संभव न हो, तो वाहन बेहद धीमी गति से चलाएं और हर समय सतर्क रहें। चालकों को अपने वाहन का म्यूजिक सिस्टम या एफएम रेडियो बंद रखने की सलाह दी गई है, ताकि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों, हॉर्न या किसी आपात संकेत की आवाज साफ सुनाई दे सके।
आज दिनांक 15.12.2025 को @dcptrafficnoida के निर्देशन में @Noidatraffic द्वारा एलिवेटेड रोड मार्ग पर इंटरसेप्टर वाहन (स्पीड रडार)द्वारा निर्धारित गति सीमा से तेज चलने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।
☎️ न०–9971009001 pic.twitter.com/2KsZAhkSQh— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) December 15, 2025
कोहरे में वाहन चलाते समय कांच पर नमी जमना भी एक बड़ी समस्या बन जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एयर कंडीशनर के उपयोग से बचने और हल्के हीटर के इस्तेमाल की सलाह दी है। हवा का प्रवाह विंडशील्ड की ओर रखने से कांच पर धुंध जमने से बचाव होता है। जिन वाहनों में डिफॉगर की सुविधा है, उन्हें हल्के गर्म मोड पर चालू रखने को कहा गया है। साथ ही, वाहन की खिड़कियां थोड़ी खुली रखने की सलाह दी गई है, ताकि अंदर की अतिरिक्त नमी बाहर निकल सके और वेंटिलेशन बना रहे।
दिल्ली मेट्रो का बड़ा अपडेट: रिठाला–नरेला–कुंडली मेट्रो को मिली हरी झंडी, LG ने लिया ये अहम निर्णय
एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि धुंध लगी खिड़कियों को हाथ से साफ करना खतरनाक हो सकता है। इसके लिए साफ और सूखे कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करना चाहिए। वाहन की हेडलाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें और अगर दिन के समय भी कोहरा बना रहे, तो लाइट जलाकर ही वाहन चलाएं। पीछे से आने वाले वाहनों को सतर्क करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है।
ओवरटेकिंग को लेकर प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है। कोहरे में ओवरटेक करने से बचें और आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ब्रेक धीरे-धीरे लगाएं और अचानक रुकने से बचें। हालांकि गूगल मैप्स जैसे नेविगेशन ऐप्स का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन केवल तकनीक पर निर्भर न रहें। सड़क किनारे खड़े या खराब वाहनों के पास अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई है।
ARTO उदित नारायण पांडेय ने कहा कि कोहरा अक्सर आंखों को भ्रमित करता है। दो लेन वाली सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलाते हुए सड़क के बाएं किनारे के पास रहें। वहीं, चार लेन या डिवाइडर वाली सड़कों पर डिवाइडर के पास वाहन चलाना अधिक सुरक्षित माना गया है।
भोर की आग ने बुझा दिया मशरूम कारोबार, लाखों की मेहनत खाक; आखिर ऐसी भी क्या रंजिश
अतिरिक्त सुरक्षा के लिए निजी वाहन चालकों से अपने वाहनों के पीछे लाल रंग की रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत व्यावसायिक वाहनों के लिए आगे सफेद और पीछे लाल रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है।
इसके साथ ही सर्दियों को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर गति सीमा भी तय कर दी गई है। फरवरी माह तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति 75 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।