भोर की आग ने बुझा दिया मशरूम कारोबार, लाखों की मेहनत खाक; आखिर ऐसी भी क्या रंजिश

फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में बुधवार तड़के अज्ञात लोगों ने मशरूम के खेत में आग लगा दी। इस भीषण आगजनी में तीन मशरूम प्लांट पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 December 2025, 8:17 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में बुधवार की भोर पहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने न केवल एक किसान की वर्षों की मेहनत को राख में बदल दिया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे अज्ञात लोगों ने मशरूम के खेत में आग लगा दी, जिससे वहां स्थापित तीन मशरूम प्लांट धू-धू कर जल उठे।

आग की चपेट में आया प्लांट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे प्लांट उसकी चपेट में आ गए। खेत से उठती ऊंची लपटों और काले धुएं को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मशरूम उत्पादन के लिए लगाए गए शेड, मशीनें, कच्चा माल और तैयार फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

Goa Nightclub Fire Case: ट्राजिंट रिमांड पर भेजे गए लूथरा भाई; अब गोवा पुलिस करेगी पूछताछ

अज्ञात लोगों पर लगाया आरोप

पीड़ित किसान ने बताया कि मशरूम की खेती में आग के कारण उसे लाखों रुपये का सीधा नुकसान हुआ है। किसान का आरोप है कि यह आग किसी हादसे का नतीजा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। उसने आशंका जताई कि किसी रंजिश या व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आग लगाई है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सुल्तानपुर घोष की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने जले हुए प्लांट का निरीक्षण किया और किसान से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

IGI एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं ड्रग्स की बड़ी खेप, 48 करोड़ के मारिजुआना के साथ छह गिरफ्तार

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जाए, ताकि वह दोबारा अपने कारोबार को खड़ा कर सके। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 17 December 2025, 8:17 AM IST