सिसवा में नवविवाहिता ने घर में किया बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस

सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर स्थित काली मंदिर रोड पर शुक्रवार की सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज  जनपद के सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर स्थित काली मंदिर रोड पर शुक्रवार की सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 25 वर्षीय मानसी जायसवाल के रूप में हुई है, जो रवि जायसवाल की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे मानसी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे, जहां वह फंदे से लटकती मिली। परिजन उसे आनन-फानन में सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या आप भी मौसम की इस उथल-पुथल को महसूस कर रहे हैं? जानिए इसके पीछे की अनकही कहानी

किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं...

जानकारी के अनुसार, मानसी ने यह कदम कथित रूप से पारिवारिक कलह के चलते उठाया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तकनीकी पहलुओं की जांच...

मिली जानकारी के मुताबिक,  मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है। पुलिस परिजनों के बयान, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है। मोहल्ले में शोक का माहौल है, लोग स्तब्ध हैं कि एक शांत स्वभाव की महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। गौरतलब है कि इस समय आए दिन हत्या की खबर सामने आती रहती है, जोकि एक चिंता का विषय है। ऐसे बढ़ते हुए अपराध  समाज और राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है।

National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, शाहरुख-रानी-विक्रांत ने लूटी महफिल; देखिए किसको क्या मिला

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 August 2025, 7:38 PM IST