महराजगंज में फिल्मी स्टाइल किया कार का पीछा; दुर्घटना कर भागी, ग्रामीणों ने सिसवा में पकड़वाई
शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अनियंत्रित कार ने निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खमहौरा में दुर्घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकली। बिहार की ओर से आ रही इस कार ने लोगों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस दौरान ग्रामीण लगातार उसके पीछे लगे रहे और उसे पकड़ने की कोशिश करते रहे।