

सिसवा नगरपालिका के चित्रगुप्त नगर वार्ड में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना दिया। वार्डवासियों ने समस्या के समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी।
धरने पर बैठे वार्डवासी
Maharajganj: सिसवा नगरपालिका के चित्रगुप्त नगर वार्ड में पिछले एक सप्ताह से जारी अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने वार्डवासियों को परेशान कर दिया है। बुधवार को इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी आक्रोशित हो उठे, जब उनकी बार-बार की शिकायतों पर कोई समाधान नहीं मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायतों का समाधान न मिलने पर वार्डवासी अपने प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सिसवा विद्युत उपकेंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए।
UP News: सोनभद्र में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त, ग्रामीण बोले- बर्खास्त करो गैरहाजिर शिक्षक
राजन विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले भी अधिकारियों से मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए कई बार अनुरोध किया था और चेतावनी दी थी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होगा, उनका विरोध जारी रहेगा।
वार्डवासियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर आज उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे गुरुवार से धरने को क्रमिक अनशन में बदल देंगे। इस धरने में पूर्व सभासद आकाश सिंह, मनोज मधु सोनी, आशीष शाही, हरिलाल सोनी, विकास सिंहानिया, सौरभ खेतान, धर्मनाथ खरवार, श्याम जायसवाल, मनीष भालोटिया, जितेंद्र वर्मा, मकसूद आलम और उमाशंकर जायसवाल जैसे कई स्थानीय नेता और निवासी शामिल हुए।
सेमरहना में खौफनाक वारदात: घर में सो रही बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला, इलाके में दहशत का माहौल
सिसवा के निवासियों का यह आंदोलन अब एक गंभीर सामाजिक मुद्दा बन गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर जल्द समाधान निकालने का दबाव बढ़ रहा है। अगर बिजली संकट का समाधान नहीं हुआ, तो यह आंदोलन और भी उग्र हो सकता है, जिससे प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।