हिंदी
महराजगंज के सिसवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेवती में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम चौपाल लगाई। चौपाल में निर्वाचक नामावली का वाचन, एसआईआर जागरूकता, वीबी–जी राम जी योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों को ग्रामीण समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सिसवा के हेवती में डीएम की ग्राम चौपाल
महराजगंज: सिसवा विकासखंड के ग्राम पंचायत हेवती में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), मतदाता सूची, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा।
क्या है पूरी खबर?
ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली को सबके समक्ष पढ़ा और ग्रामीणों को बताया कि रविवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने-अपने बूथों पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं।
लोकतंत्र को और मजबूत
डीएम ने बताया कि इस दौरान एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) सूची भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें नाम होने की स्थिति में दावा एवं आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। नाम न होने पर फॉर्म-06 एवं एफिडेविट के माध्यम से मतदाता पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य स्वच्छ, पारदर्शी और समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।
ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना
चौपाल में जिलाधिकारी ने वीबी–जी राम जी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के स्थान पर इस नई योजना को लागू किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को न्यूनतम 125 दिन का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य केवल रोजगार देना नहीं, बल्कि स्थायी आजीविका का सृजन करना है तथा ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना को मजबूत करना है।
ग्रामीणों को जागरूक
इसके साथ ही डीएम ने आयुष्मान भारत योजना, फॉर्मर रजिस्ट्री, पीएम सूर्यघर योजना और बाल विवाह निषेध को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ताओं को 1.08 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित की जा सकती है। बाल विवाह को कानूनन अपराध बताते हुए उन्होंने ग्रामीणों को इसके विरुद्ध शपथ भी दिलाई।
कार्यों में पारदर्शिता
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांवों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता के लिए कार्यस्थलों पर सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। चौपाल के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर गोदभराई, अन्नप्राशन, स्वास्थ्य जांच शिविर, पशुपालन पंजीकरण, पूर्ति विभाग द्वारा नए यूनिट जोड़ने सहित कई विभागीय सेवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने किया। चौपाल में डीएफओ निरंजन सुर्वे, प्रभारी सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।