हिंदी
महराजगंज जनपद के सिसवा नगर में स्वर्ण व्यवसायी पर हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना के बाद व्यापारियों में भारी रोष है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाने पहुंचे दर्जनों स्वर्ण व्यवसाई
महराजगंज: जनपद के सिसवा नगर क्षेत्र में बुधवार 21 जनवरी की शाम उस समय दहशत फैल गई, जब सिसवा बाईपास पर अज्ञात बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर दिया। शाम करीब 7:45 बजे स्वर्ण व्यवसायी गोविंद सोनी (पुत्र गोपाल सोनी), निवासी वार्ड संख्या 25, सब्जी मंडी के ऊपर, अपने कार्य से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर असलहे से फायरिंग कर दी।
गोली गोविंद सोनी को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल स्वर्ण व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही सिसवा नगर के व्यापारियों, विशेषकर स्वर्ण व्यवसायियों में भारी आक्रोश फैल गया। खुलेआम गोलीबारी की घटना से व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। इसी को लेकर गुरुवार को सिसवा नगर के दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी एकजुट होकर कोठीभार थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपा।
व्यापारियों ने मांग की कि घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए, अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा नगर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा।
व्यापारियों का आरोप है कि सिसवा नगर और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे व्यापार करना असुरक्षित होता जा रहा है। गोलीकांड जैसी गंभीर घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित गोविंद सोनी की तहरीर के आधार पर कोठीभार पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की
गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा। इस दौरान दिनेश सोनी, जितेंद्र वर्मा, चंदन सोनी, दीपक जायसवाल, मनोज सोनी, प्रिंस, राजन समेत बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे।