

खेती-किसानी और कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली कई प्रतिभाओं की राह में आर्थिक अभाव बड़ी बाधा बन जाती है। इसी बाधा को खत्म करने के लिये पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल शनिवार को सिसवा विधानसभा के जमुई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसान की बेटी और पॉवर लिफ्टर रोमा गुप्ता को सम्मानित किया और आर्थिक मदद देने के साथ भविष्य के हौसले भी दिये।
रोमा गुप्ता को किया पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सम्मानित
महराजगंज: आर्थिक तौर पर कमजोर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाये तो वे भी अपने जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकती है। खेती-किसानी जैसे साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाली महराजगंज जिले की बेटी रोमा गुप्ता ने भी पॉवर लिफ्टर और फिटनेस ट्रेनर बनकर अपना नाम रोशन करने का सपना देखा है। रोमा गुप्ता की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिये पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल शनिवार को सिसवा विधानसभा के जमुई पंडित गांव पहुंचे, जहां उन्होंने रोमा को सम्मानित करके उसे आर्थिक मदद भी दी।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबडेवाल ने रोमा गुप्ता को पॉवर लिफ्टर बनकर अपने माता-पिता और जनपद का नाम देश और दुनिया में रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
सुशील टिबडेवाल ने रोमा गुप्ता और उनके पिता का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और तत्काल उसे 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। श्री टिबडेवाल ने कहा वो आगे भी रोमा की हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहेंगे, ताकि उसका इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर बनने का सफर को जारी रहे।
रोमा गुप्ता से बातचीत करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल
श्री टिंबडेवाल ने इस मौके पर कहा कि रोमा जैसी बेटियाँ जिले का नाम रोशन कर रहीं हैं, लेकिन उन्हें सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि महराजगंज जैसे जिलों में महिला खिलाड़ियों के लिए उचित मंच, अखाड़े और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए। ताकि माता-पिता अपनी बेटियों को खेलों में आगे भेजने से संकोच न करें और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस सम्मान के बाद रोमा गुप्ता के भाई इंद्रजीत ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के इस सम्मान और मदद ने उनके पूरे परिवार को नया हौसला दिया है। इंद्रजीत समेत उनके पूरे परिवार ने पूर्व मंत्री का इस सम्मान के लिये धन्यवाद किया।
महराजगंज की जमीन से निकलकर संघर्ष और समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए रोमा ने पॉवर लिफ्टिंग और फिटनेस की दुनिया में अपना नाम रोशन करने का मार्ग चुना है। भारोत्तोलन के क्षेत्र में वह अपनी अलग पहचान बना रही है।
पूर्व मंत्री ने रोमा उसके पिता का किया सम्मान
रोमा गुप्ता का बचपन से ही भारोत्तोलन की ओर झुकाव था। लेकिन समाज के ताने और घर की मुश्किलों ने उन्हें कई बार तोड़ने की कोशिश की। रोमा ने हार नहीं मानी और वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली चली गईं।
रोमा ने दिल्ली में पॉवर लिप्टिंग और फिटनेस को अपनी पहचान बनाया और आज वे रोजाना लगभग 400 लोगों को ट्रेनिंग देती हैं। हाल ही में उन्होंने बिहारी टार्जन जैसे ताकतवर से दंगल में भी मुकाबला किया।
रोमा ने न केवल जिला और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया बल्कि कई खिताब भी जीते। अब वह फिटनेस मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं और दिल्ली के बड़े मॉडलिंग इवेंट्स में भी चमक बिखेर चुकी हैं। उनका कहना है – “जब तक मैं अपनी मंजिल को पा न लूँ, तब तक थकूँगी नहीं।”
रोमा गुप्ता को सम्मानित करने के मौके पर पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, सपा नेता विजय तिवारी, सतीश यादव, विजय यादव, अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।