सिसवा में महिला की संदिग्ध मौत या प्राकृतिक? गहराया राज… पुलिस जांच में जुटी

शास्त्री नगर में गुरुवार को 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसे प्राकृतिक मौत मानने से इनकार करते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

Maharajganj: सिसवा नगरपालिका के वार्ड नंबर 23, शास्त्री नगर में गुरुवार को 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसे प्राकृतिक मौत मानने से इनकार करते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

​मृतका की पहचान बीजापार के असमन टोला निवासी कुसुमा देवी के रूप में हुई है, जो अपनी इकलौती बेटी सीमा के साथ रहती थीं। बेटी सीमा ने पुलिस को बताया कि कुसुमा देवी सुबह खेत से लौटकर घर आईं और आंगन में गिर गईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

​हालांकि, कुसुमा देवी की बड़ी बहन इशरावती देवी और पड़ोसियों का दावा कुछ और ही है। उनका कहना है कि मां-बेटी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पड़ोसियों ने संदेह जताते हुए कहा कि कुसुमा देवी की मौत प्राकृतिक नहीं लग रही है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

​इस संबंध में, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location :