ग्राम विकास की नई दिशा : जल जीवन मिशन के तहत बड़ी पहल, ग्राम प्रधान और महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग

फरेंदा विकासखंड में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 200 प्रतिभागियों ने स्वच्छ जल के संकल्प को मजबूत किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 July 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Mahrajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के कोल्हुई अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत शनिवार को फरेंदा विकासखंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) सभागार में किया गया, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत डीपीआरसी की सीनियर सेक्रेटरी कल्पना शुक्ला ने जल संरक्षण, गुणवत्ता परीक्षण और घरेलू नल कनेक्शन की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

योजना की विस्तार से दी गई जानकारी

जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और रिपोर्टिंग प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक के एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि "जल है तो कल है" के मंत्र को आत्मसात करते हुए ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों को न केवल सक्रिय होना होगा, बल्कि जल की गुणवत्ता, संरक्षण और प्रबंधन को लेकर जन-जागरूकता भी फैलानी होगी।

People who attended the training program

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए लोग

ट्रेनिंग में दिया गया लाइव डेमो

इस दौरान फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता जांचने की प्रक्रिया का लाइव डेमो दिया गया। प्रतिभागियों ने बड़ी रुचि के साथ इसे सीखा और अपने-अपने गांव में इसे लागू करने की इच्छा जताई। स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं को जल आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी, शिकायत समाधान और नल कनेक्शन की स्थायी व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

पंचायत सहायकों को मिशन से संबंधित मोबाइल एप और पोर्टल पर डाटा फीडिंग व निगरानी प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आए ग्राम प्रधानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी है।

200 लोगों ने किया प्रतिभाग

इस दौरान, करीब 200 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के संकल्प को मजबूती दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक प्रशासन और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। इस दौरान प्रधान चन्दन तिवारी, दिनेश चंद्रा, सुनील चौरसिया, सुनील यादव, साधुशरण, शाह आलम, गंगा यादव, दुर्गेश कुमार, पिंटू, महेन्द्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Location : 

Published :