

मुरादाबाद के एक युवती अपने प्रेम के लिए अंधी हो गई। युवती ने प्रेमी के लिए अपने भाई और पिता को जेल भेजने की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं एक बेगुनाह की हत्या तक कर दी।
Symbolic Photo
Moradabad: मुरादाबाद के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी को पाने की सनक में एक युवती ने ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली कि पुलिस भी हैरान रह गई। अपने ही परिवार को फंसाने और एक बेगुनाह युवक की हत्या की साजिश रचने वाली स्वाति की कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। इस खबर में जानिए कैसे प्रेमी मनोज के साथ मिलकर स्वाति ने अपने परिवार को मिटाने का प्लान बनाया और एक निर्दोष पेंटर की जान ले ली।
प्रेम में अंधी स्वाति ने की खौफनाक साजिश
मुरादाबाद जनपद के पास स्थित पाकबड़ा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। 21 वर्षीय पेंटर योगेश की हत्या के पीछे की कहानी सामने आई तो खुद पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। दरअसल, प्रेमिका स्वाति ने अपने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची, जिसमें न केवल एक बेगुनाह की हत्या हुई, बल्कि उसका मकसद अपने ही पिता और भाइयों को जेल भिजवाना था।
अलीगढ़ में मौत का तांडव: मासूम समेत 4 की जिंदा जलकर मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा
मास्टरमाइंड निकली स्वाति
एसएसपी सतपाल अंतिल के अनुसार 18 सितंबर को मौढ़ा तैय्या स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान गुरैठा निवासी योगेश के रूप में हुई। पहले तो पुलिस को संदेह योगेश के ही गांव के शोभाराम, गौरव और कपिल पर गया। लेकिन जांच आगे बढ़ी तो कहानी ने चौंकाने वाला मोड़ लिया। असल में हत्या में संलिप्तता शोभाराम के बेटे गौरव और कपिल की नहीं, बल्कि उनकी बहन स्वाति की थी।
प्रेमी के साथ मिलकर रचा कत्ल का प्लान
जांच में सामने आया कि स्वाति का प्रेम संबंध मनोज नामक युवक से था, जो गुरैठा में सैलून चलाता था और पाकबड़ा के एक मंदिर में किराये पर रहता था। जब घरवालों को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद स्वाति ने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर पूरे परिवार को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। शुरुआत में वह खाने में नींद की गोलियां मिलाकर परिवार को सुला देती थी, जिससे रात में प्रेमी से मिल सके।
काबुल के लड़के ने दोहराई 1996 की घटना, विमान के पहिए में छिपकर पहुंचा दिल्ली; जानें फिर क्या हुआ
'क्राइम पेट्रोल' देखकर आया आइडिया
मनोज ने टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' से प्रेरणा लेकर एक प्लान बनाया- किसी व्यक्ति की हत्या कर उसके मोबाइल से झूठी कॉल करके स्वाति के पिता और भाइयों को फंसा दिया जाए। स्वाति इसके लिए तैयार हो गई। 17 सितंबर की शाम मनोज और उसका ममेरा भाई मंजीत ने योगेश को पहले शराब पिलाने के बहाने रोका। फिर उसकी शराब में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेसुध किया और मौढ़ा तैय्या कब्रिस्तान के पास ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद रची गई फर्जी कहानी
हत्या के बाद योगेश के मोबाइल से पहले कॉल स्वाति के भाई गौरव को किया गया। इसके बाद 112 नंबर पर फोन कर झूठी शिकायत की गई कि गौरव, कपिल और शोभाराम ने हमला किया है। यह सब इसलिए किया गया, जिससे कॉल डिटेल से पुलिस उन पर शक करे। मोबाइल को शव के पास ही छोड़ दिया गया ताकि सबूत भी मौजूद रहे।
गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मनोज और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें मनोज के पैर में गोली लगी। इसके बाद स्वाति को भी हिरासत में ले लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं।