

रायबरेली के पुलिस लाइन के बीआरसी प्रांगण में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की जांच की और उनकी स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों का आंकलन किया।
Raebareli: पुलिस लाइन के बीआरसी प्रांगण में दिव्यांग स्कूली बच्चों के लिये एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में डॉक्टर की टीम द्वारा आये हुए दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।
जानकारी के अनुसार इस मेडिकल असेसमेंट कैंप में बच्चों के यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाए गए। कैंप के बारे में जानकारी देते हुए कैंप के आयोजनकर्ता व स्पेशल एजुकेटर सुमन देवी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान व समेकित शिक्षा के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आज पुलिस लाइन के बीआरसी केंद्र पर एक मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 20 दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ।
इसमें विभिन्न दिव्यांग बच्चों की जांच डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई। यहां पर दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को आज पूरा किया गया।
रायबरेली में किसान और गौ सम्मान रथ यात्रा का आगाज, भ्रष्टाचार और समस्याओं की पोल खुलेगी पोल
इस मौके पर डॉक्टरों की टीम के साथ साथ स्पेशल एजुकेटर जया शुक्ला व आशा मिश्रा का भी सहयोग रहा। परिजनों व दिव्यांग बच्चों को सरकार की सुविधाएं मिल सके इसके लिए यह कैंप आयोजित किया गया था। इस कैम्प में बौद्धिक अक्षमता, दृष्टि बाधित व अस्थि श्रेणी बच्चों की जांच की गई।
डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि मानसिक व शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें 20 बच्चों को जांच की गई।
रायबरेली में राजनीतिक पार्टियों का धरना प्रदर्शन, किसानों को खाद की कमी
डॉक्टर ने बताया कि इस प्रकार कैम्प समय-समय पर लगाते रहते हैं। आज कई बच्चों का यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाया गया है और कुछ को रेफर किया गया है। इस मौके पर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ शिवकुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विदा आई सर्जन, फिजियोथेरेपिस्ट आरती यादव भी उपस्थित थे।